ममता बनर्जी को अस्पताल से छुट्टी

0
204

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डाक्टरों ने कुछ ज़रूरी निर्देशों के साथ छुट्टी दे दी है. डाक्टरों ने बताया कि ममता बनर्जी बार-बार छुट्टी मांग रही थीं. कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ममता बनर्जी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. सात दिन बाद उनके स्वास्थ्य की फिर से जांच की जायेगी.

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के बाद से राजनीति गरमाई हुई है. तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच जवाबी बयानबाजी चल रही है. मुख्यमंत्री पर हमले के मामले में चुनाव आयोग भी सख्त कार्रवाई के मूड में है. जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ममता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चूक के लिए दण्डित भी कर सकता है. आयोग ने इस मामले में दो पर्यवेक्षकों से रिपोर्ट माँगी है. उसे देखने के बाद ही आयोग कार्रवाई करेगा.

यह भी पढ़ें : साहित्य प्रेमियों की निगाहें बिल्कुल नई किताबों पर

यह भी पढ़ें : धार्मिक स्थल क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केन्द्र सरकार को नोटिस

यह भी पढ़ें : बदलेगा मौसम का मिजाज़, यूपी के इन जिलों को किया गया एलर्ट

यह भी पढ़ें : शिवपाल ने अखिलेश को बताया अहंकारी, दी नसीहत

ममता बनर्जी पर हुए हमले के मामले में बीजेपी एक तरफ निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ इसे सहानुभूति हासिल करने का हथकंडा भी मान रही है. कांग्रेस ने भी कहा है कि अगर यह सहानुभूति का हथकंडा है तो काम नहीं आएगा.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here