फिल्म ‘कल हो न हो’ की झनक शुक्ला ’25 की उम्र में हुई रिटायर’ कहा-नहीं मिल रहा काम,

0
138

Jhanak Shukla of the film 'Kal Ho Na Ho' said 'Retire at the age of 25' - Not getting work,

मुंबई: (Mumbai) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और प्रीती जिंटा (Preity Zinta) की सुपरहिट फिल्म ‘कल हो न हो’ (Kal Ho Na Ho) की जिया (Jia) आज भी सबको याद होंगी, लेकिन बड़े पर्दे पर जिया (Jia) का रोल प्ले करने वाली झनक शुक्ला (Jhanak Shukla)  गुमनामी में जीने को मजबूर है| अक्सर देखा गया है कि बेहद पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट (Popular child artist) बड़े होने के बाद गायब (missing ) हो जाते हैं| कुछ ऐसा ही हुआ है झनक शुक्ला (Jhanak Shukla)  के साथ|

छोटे पर्दे पर आने वाले सुपरहिट टीवी शो ‘करिश्मा का करिश्मा’  (Karishma ka karishma) में काम करने वाली झनक (Jhanak) ने अपनी प्यारी अदाओं से दर्शकों का मन मोह लिया था| यह टीवी सीरियल 90 के दशक (Decade ) के सबसे फेमस शो (Famous show ) में से एक था| काफी लंबे समय तक चले इस शो में झनक (Jhanak ) के काम को बहुत पसंद किया गया. चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला (Jhanak Shukla)  बड़े होने पर इतनी बदल गई हैं कि अब उनकी फोटो देखकर शायद ही आप अंदाजा लगा पाएं|

एक वीडियो इंटरव्यू में झनक शुक्ला (Jhanak Shukla)  ने बताया कि ‘उनके पास काम नहीं है इसलिए उनके मम्मी पापा कहते हैं कि अब उनका रिटायरमेंट शुरू हो गया है| झनक (Jhanak)  ने बताया कि बचपन में वह जितनी एक्ट्रोवर्ट थी, बड़े होने पर उतनी ही इंट्रोवर्ट हो गई हैं| बचपन में इतना काम किया कि अपना बचपन भी नहीं जी पाई, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं एक्टिंग से उब गई हूं| लेकिन अब मुझे अपने मन का काम करना है|

वीडियो में वह आगे कहती हैं, कि उनके पैरेंट्स भी चाहते थे कि एक्टिंग से ब्रेक ले लूं| मुझे इतिहास में काफी रुचि थी इसलिए मैं एक आर्कियोलॉजिस्ट हूं| झनक (Jhanak)  न्यूजीलैंड (New zealand ) जाना चाहती हैं| वहां म्यूजियम में काम करते हुए शांति से जीवन बिताना चाहती हूं. झनक (Jhanak)  ने कहा कि जब मैं छोटी थी तो सोचती थी कि 24 साल की होने पर खूब पैसे कमाउंगी, शादी करके सेटल (Settle) हो जाउंगी लेकिन अब मैं 25 साल की हो गई हूं और कोई कमाई (Earnings )नहीं हो रही|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here