सरकार ने 2020 तक 5जी सेवा शुरू करने का किया ऐलान

0
81

join us-9918956492————
सरकार ने 2020 तक 5जी सेवा शुरू करने को लेकर सलाह देने के लिये उच्च स्तरीय समिति आज गठित की. इस टेक्नोलॉजी से वायरलेस ब्राडबैंड की गति शहरी क्षेत्र में करीब 10,000 एमबीपीएस और ग्रामीण क्षेत्रों में 1,000 एमबीपीएस हो जाएगी. दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने यह जानकारी दी. सरकार 5जी सेवा शुरू करने को लेकर शोध एवं विकास गतिविधियों को सुगम बनाने के प्रयास के तहत 500 करोड़ रुपये का कोष बनाने पर विचार कर रही है.

सिन्हा ने कहा कि हमने उच्च स्तरीय 5जी कमेटी गठित की है जो 5जी के बारे में दृष्टिकोण, मिशन और लक्ष्यों को लेकर काम करेगी. दुनिया में 2020 में जब 5जी  टेक्नोलॉजी लागू होगी, मुझे भरोसा है कि भारत उनके साथ खड़ा रहेगा.

दूरसंचार मंत्री ने उच्च स्तरीय ‘5जी इंडिया 2020 मंच’ गठित करने की घोषणा की. इसमें दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदराजन, आईटी सचिव अजय कुमार साहनी और विज्ञान एवं  टेक्नोलॉजी सचिव आशुतोष शर्मा के साथ  टेक्नोलॉजी क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल होंगे.

सिन्हा ने कहा कि 3जी और 4जी  टेक्नोलॉजी में देश अपनी क्षमता को पूरी तरह नहीं दिखा सका लेकिन अब सरकार चाहती है कि भारत 5जी मानकों और उत्पादों के विकास में सक्रियता से योगदान करे.

 उन्होंने कहा कि हम वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी उत्पादों का विकास प्रयास करेंगे और उसका विनिर्माण यहां करेंगे. हमारा लक्ष्य अगले 5 से 7 साल में 50 प्रतिशत भारतीय बाजार और 10 प्रतिशत वैश्विक बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है.

सिन्हा ने कहा कि 5जी  टेक्नोलॉजी के तहत सरकार का शहरी क्षेत्रों में 10,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000 एमबीपीएस की गति उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. अधिकारियों ने बताया कि सरकार 5जी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए 500 करोड़ रुपये का कोष सृजित करने पर विचार कर रही है. यह कोष मुख्य रूप से शोध एवं उत्पाद विकास के लिये होगा.

—————————————————————————————————————–
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here