कोहली की टीम में खेलेंगे काइल जेमिसन, जानिए क्यों बिके इतने महंगे

0
99

Kyle Jameson will play in Kohli's team, know why sold so expensive

भोपालः (Bhopal)  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें सीजन के चेन्नई (Chennai) में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. साउथ अफ्रीका (South Africa)  के क्रिस मॉरिस (Chris Morris) और न्यूजीलैंड (New zealand ) के काइल जेमिसन (kyle jameson) के लिए 14 वें सीजन के लिए अब तक की सबसे महंगी बोली लगाई गई हैं. क्रिस मॉरिस (Chris morris ) को 16.25 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने तो काइल जेमिसन (Kyle Jameson)  को आरसीबी  (RCB) ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा है| लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने इस साल घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उन्हें आईपीएल में मिला है| इन खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी मध्य प्रदेश का भी शामिल है. जिनका नाम है रजत पाटीदार (rajat patidar).

इंदौर (Indor)  के रहने वाले रजत पाटीदार (rajat patidar) को पहली बार आईपीएल  (IPL) की नीलामी में शामिल किया गया था. जहां पहली बार में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया| रजत पाटीदार (rajat patidar) का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था| रजत (rajat) मध्य प्रदेश (MP) की तरफ से खेलते हैं और उन्हें ऐसे ही किसी बड़े मौके का इंतजार था| यानि रजत (rajat) इस बार विराट कोहली (Kohli) की टीम की तरफ से आईपीएल (IPL) में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं|

27 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार पिछले कुछ सालों से लगातार मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं| रजत पाटीदार (patidar)  इंदौर (Indor) से आते हैं| वे मध्य प्रदेश (MP) की रणजी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं| रजत (Rajat) ने अब तक लिस्ट-A के 36 मैचों की 63 इनिंग्स में 2253 रन बनाए हैं| रजत के नाम 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं| जिसमें तमिलनाडु (Tamilnadu) के खिलाफ खेली गई 196 रन की पारी भी शामिल हैं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here