Monday, August 11, 2025
spot_img
HomeEntertainmentएकता कपूर पर महिलाओं का विकास रोकने के लगे' आरोप

एकता कपूर पर महिलाओं का विकास रोकने के लगे’ आरोप

Ekta Kapoor accused of stopping the development of womenनई दिल्ली। (New Delhi)  अंतरराष्ट्रीय दिवस पर एकता कपूर (Ekta Kapoor ) वेब सीरीज़ मैरीड वुमन लेकर आ रही हैं। सीरीज़ में महिलाओं के ऐसे मुद्दों पर बात की गयी है, जो आम तौर पर नज़रअंदाज़ किये जाते रहे हैं। छोटे पर्दे पर सास-बहू के ड्रामों के बाद एकता पिछले कुछ वक़्त से डिजिटल स्पेस में महिलाओं से जुड़े ऐसे  मुद्दों को उठा रही हैं, जिनमें रूढ़िवादी सोच को चुनौती मिलती है। मैरीड वुमन उसी की एक कड़ी है।

एकता कपूर  (Ekta Kapoor ) ने कंटेंट को लेकर आये इस बदलाव के बारे में कहा- “यह एक सोचा-समझा फ़ैसला है। अधिकांश देशों में एक महिला की कामुकता को ग़लत समझा जाता है। यह एक बड़ी समस्या है और मुझे कई बार कहा गया था कि मैं उस यात्रा का एक बड़ा हिस्सा थी। आरोप लगाये गये कि महिलाओं को साड़ी और सिंदूर पहना हुआ दिखाकर मैंने किसी तरह इस देश में महिलाओं के विकास को रोक दिया है। मैं इससे सहमत नहीं हूं, क्योंकि मुझे लगता कि एक स्विमसूट में महिला का होना या साड़ी में महिला का होना एक चॉइस है।”मैरीड वुमन से पहले एकता (Ekta)  डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, लिपस्टिक अंडर माय बुरखा और द डर्टी पिक्चर जैसी फ़िल्मों से जुड़ी रही हैं, जिन्होंने नायिकाओं (Heroines ) ने अपनी भावनाओं को बिना झिझके (Hesitant ) पेश किया। एकता ने आगे कहा, “मैंने रूढ़िवादी (Conservative)  महिलाओं की कई कहानिया बताई हैं, जिनके जीवन में घरेलू मुद्दे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं उन महिलाओं की कहानियां बताऊं जिनकी ज़िंदगी में इसके अलावा भी मुद्दे हैं। जीवन के विभिन्न पड़ावों पर, हर महिला के पास चॉइस है और यह उनकी पसंद है। वह अपनी किसी भी चॉइस के साथ अच्छी या बुरी नहीं बनतीं।

बता दें, एकता को (Ekta)  छोटे पर्दे पर उनके योगदान के लिए हाल ही में हुए भारतीय टेलीविजन अकादमी (ITA) अवॉर्ड्स में हॉल ऑफ फेम अवार्ड से सम्मानित किया गया था। मैरीड वुमन वेब सीरीज़ इसी नाम से आयी मंजू कपूर (Manju kapoor) की किताब पर आधारित है। सीरीज़ में रिद्धि डोगरा (Riddhi dongra)  और मोनिका (Monika) मुख्य किरदारों में दिखेंगी। सीरीज़ 8 मार्च को ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 प्रीमियम पर आएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular