आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से ऐसे करें लिंक

0
177

join us-9918956492————-
अब आधार कार्ड को ड्राइविंग लाइसेंस के लिंक करना भी अनिवार्य हो गया है। पिछले दिनों केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह ऐलान किया था। हालांकि इस पर अभी ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के साथ बात हो रही है और दोनों दस्तावेजों को कैस लिंक किया जाएगा, इस प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है।

आधार-ड्राइविंग लाइसेंस लिंकिंग की प्रक्रिया को लेकर कहा जा रहा है कि यह राज्यवार अलग-अलग रहेगी। हम यहां आपको इस प्रक्रिया के बारे में बताएंगे, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग हो सकती है, लेकिन आधारभूत व्यवस्था लगभग यही रहेगी।

आधार को ड्राइविंग लाइसेंस से ऐसे करें लिंक

– आधार से ड्राइविंग लाइसेंस लिंक करने की लिंक सभी राज्यों के सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी।

– सबसे पहले अपने राज्य के सड़क परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं। वहां ”Aadhaar Number Entry” पर क्लिक करें।

– रजिस्ट्रेशन नंबर या लाइसेंस के रूप में ”Search Element” सिलेक्ट करें।

– यहां अपना रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस नंबर दर्ज करें।

– ”Get Details” आइकल पर क्लिक करने पर आपको अपने वाहन का पूरा विवरण दिखाई देने लगेगा।

– इसके नीचे आधार नंबर और मोबाइन नंबर का कॉलम दिखाई देगा।

– मान्य मोबाइल नंबर के साथ 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।

– सब्मिट बटन पर क्लिक करने पर कंफर्मेशन मैसेज मोबाइल पर भेज दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here