गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित

0
103

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। रविवार (Sunday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) एक रैली को संबोधित कर रहे थे लेकिन बेहोश होकर मंच पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बता दें कि विजय रूपाणी (Vijay Rupani)  रविवार (Sunday) को वड़ोदरा (Vadodara ) के निजामपुरा (Nizampura ) इलाके में आगामी निकाय चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करते समय मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad ) ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। रूपाणी (Rupani)  (64) को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया था। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे। इसके बाद मुख्यमंत्री (CM) को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा (Vadodara ) के से अहमदाबाद (Ahmedabad ) ले जाया गया और यू एन मेहता (U N Mehta ) अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की ओर से सोमवार (Monday)  को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन (Health Bulletin) में बताया गया है कि रूपाणी (Rupani)  का नमूना रविवार (Sunday) रात को लिया गया था और आरटी-पीसीआर (RT-PCR)  जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री (CM) के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बुलेटिन में बताया गया है कि उनमें संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel ) ने बताया कि रूपाणी की तबीयत ठीक है। मुख्यमंत्री (CM) कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार (Sunday) को फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी

बयान के अनुसार, मोदी (Modi)  ने रूपाणी (Rupani)  से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा। रूपाणी (Rupani)  जिस रैली में बेहोश हुए, वह वड़ोदरा (Vadodara ) में रविवार (Sunday) को उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here