अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. सरकारी विभागों में लापरवाही और भ्रष्टाचार किस हद तक बढ़ चुका है इसका नज़ारा देखना हो तो झारखंड की राजधानी रांची का एक नमूना किसी को भी चौंका सकता है. रांची में एक अफगानी नागरिक ने न सिर्फ अपने नाम से ज़मीन खरीद ली बल्कि इस ज़मीन की रजिस्ट्री भी हो गई.
इस अफगानी नागरिक का नाम गुलाम सरवर खान है. गुलाम सरवर खान ने रांची के कांके रोड स्थित कटहलगोदा मौजा में 91 डिसमिल ज़मीन अपने नाम से खरीदी है. मामला सामने तब आया जब उसने ज़मीन की होल्डिंग के लिए रांची नगर निगम में आवेदन किया. नगर निगम ने उसका आवेदन यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि अफगानी नागरिक के नाम पर होल्डिंग जारी नहीं की जा सकती.
रांची नगर निगम में मामला सामने आने के बाद विवाद बढ़ा तो इस अफगानी नागरिक ने उस ज़मीन की रजिस्ट्री देवघर के तीन और रांची के एक व्यक्ति के नाम पर करा दी. रजिस्ट्री के बाद हुई जांच में पता चला कि ज़मीन सरकारी प्रकृति की है. रजिस्ट्री दफ्तर के कर्मचारियों की भूमिका इसमें संदिग्ध नज़र आ रही है.
यह भी पढ़ें : टैटू ने दिला दी रेप का इल्जाम झेल रहे शख्स को ज़मानत
यह भी पढ़ें : तुर्की की मदद से कश्मीर में हिंसा की साज़िश रच रहा है पाकिस्तान
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर बाइडन के ट्वीट से पाकिस्तान परेशान
यह भी पढ़ें : बंगाल चुनाव से पहले इस टीएमसी सांसद को होने लगी घुटन, दिया इस्तीफ़ा
जानकारी के अनुसार गुलाम सरवर 1953 में अफगानिस्तान के गजनी जिले से भारत आया था. रांची के कटहलगोदा में उसके नाम पर मकान और प्लाट है. उसके प्लाट की मालगुजारी और छप्परबंदी की रसीद भी कट रही है.
सरकारी ज़मीन अफगानी नागरिक के नाम रजिस्ट्री होने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है और इसकी जांच-पड़ताल शुरू हो गई है.