जेंडर सेंसिटाइज़ेशन प्रोग्राम में हुई समान अधिकारों की बात
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के महानगर क्षेत्र के अकबर नगर द्वितीय में वर्ल्ड विज़न इंडिया अर्बन एडीपी द्वारा जेंडर सेंसिटाइज़ेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। सोशल एक्टिविस्ट बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने मौजूद गृहणियों से बारवीं के बाद लड़कियों का विवाह के बारे में न सोचकर बल्कि उनके करियर के बारे में सोचने पर ज़ोर दिया। चाइल्डलाइन से कृष्ना शर्मा ने चाइल्ड लाइन 1098 कैसे काम करता है एवं अनिल श्रीवास्तव द्वारा लड़के लड़कियों के बीच भेदभाव न करके उन्हें आगे बढाने के विषय मे जानकारी दी।
आंगनबाड़ी से वंदना पांडेय एवं रंजना ने टीकाकरण,छोटे बच्चो को आंगनबाड़ी में शिक्षा एवं पोषण के लिए बच्चो को केंद्र में भेजकर उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी दी। इसी के साथ महिलाओं को सरकार द्वारा लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में भी बताया गया।
कार्यक्रम का संचालन काजल पांडेय ने किया। वर्ल्ड विज़न इंडिया से स्नेहलता धुसिया ने बच्चियों की सुरक्षा एवं अन्य जागरूकता आधारित बातें की।
प्रोग्रामम में वर्ल्ड विज़न इंडिया के प्रबंधक स्टीव डेनियल राव, वालंटियर सुमन पांडेय,कामरुन्निशा,प्रेमवदा सिंह ,मीना बिष्ट आदि सहित उपस्थित रहे।