कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) के सिंघु टिकरी (Singhu tikri) और गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर किसानों का विरोध प्रदर्श लगातार 70वें दिन भी जारी है। एक और सरकार ने फिर से बातचीत के रास्ते खुले होने की बात कह रही है तो वहीं किसान कानून रद्द (Canceled ) कराने की मांग पर अड़े हैं। इसी बीच कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे इस प्रदर्शन को अंतर्राष्टीय स्तर (International level) पर भी समर्थन मिला है। मशहूर इंटरनेशनल पॉपस्टार (Famous International Popstars) रिहाना (Rihanna) ने इसके समर्थन में ट्वीट (Tweet) किया है।
उन्होंने ट्विटर पर किसान आंदोलन के बारे में लिखे एक लेख को शेयर किया है, जिसमें आंदोलन की वजह हरियाणा (Haryana ) में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की बात है। पॉप स्टार ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? (FarmerProtest) रिहाना (Rihanna) के इस ट्वीट (Tweet) पर भारत (India) के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
इंटरनेशनल लेवल (International level ) पर भारत (India) के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और छह टी-20 मैच खेल चुके प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने ट्विटर (Twitter) पर रिहाना (Rihanna) के ट्वीट (Tweet) को री- ट्वीट (tweet) करते हुए लिखा है कि मेरा देश हमारे किसानों पर गर्व करता है और जानता है कि वे कितने महत्वपूर्ण हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। हमें हमारे अंदरूनी मामलों में किसी बाहरी व्यक्ति को नाक घुसेड़ने की जरूरत नहीं है।प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ये ट्वीट (Tweet) इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।
तो वहीं आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) किसान आंदोलन के दौरान गणतंत्र दिवस (The Republic Day ) पर हुई हिंसा के खिलाफ दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। मालूम हो कि कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस (Republic Day )पर हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन कुछ ही देर में दिल्ली (Delhi) की सड़कों पर हिंसा फैल गई, इस हिंसा में लिप्त (Indulged) लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) में कई याचिकाएं दायर (Filed petitions ) की गई हैं।