Budget 2021: टेबलेट में आम बजट, 75+ वालों को नहीं भरना होगा ITR

0
143

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुबह 11:00 बजे से आम बजट 2021-22 पेश कर रही हैं। संसद में बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की एक बैठक हुई, जिसमें उसे मंजूरी मिली। इसके बाद टैबलेट के जरिए वित्त मंत्री बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि यह बजट छह स्तम्भों पर टिका है। पहला स्तंभ के रूप में स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा – भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा – आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा – नवाचार और अनुसंधान और विकास और न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन को छठा स्तम्भ बताया।

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पार्ट बी में कहा कि 75 साल से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गों को आईटीआर भरने की छूट प्रदान की है।

बजट 2021 की ख़ास बातें 

  1. 75 साल से अधिक आयु वालों को नहीं भरना होगा टैक्स
  2. स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत बढ़ाकर 2,23,846 करोड़ किया गया
  3. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 1,41,678 करोड़
  4. इसी साल आएगा एलआईसी का आपीओ
  5. बजट 2021-22 में 6.8 प्रतिशत वित्तीय घाटे का अनुमान
  6. कोविड 19 वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रूपये
  7. साल 2023 तक ब्राडगेज का पूरा विद्युतीकरण
  8. बीमा कम्पनियों में एफडीआई की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की गयी
  9. मिशन पोषण 2.0 योजना की शुरूआत
  10. सरकारी बैंक को 20 हजार करोड़ रूपये मिलेंगे
  11. आगामी जनगणना डिजिटली जनगणना होगी जिसके लिए 3760 करोड़ रूपये

 

आम बजट 2021-22 की लाइव अपडेट

  • भारत में निजी क्षेत्र की साझेदारी के साथ सौ नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे इसके साथ ही लद्दाख में एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी।
  • 8 करोड़ परिवार को लाभ देने वाली उज्जवला स्कीम जारी रहेगी साथ ही 1 करोड़ और लोगों तक इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
    सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क अगले तीन सालों में 100 और जनपदों को शामिल करने के लक्ष्य के साथ ही गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को जम्मू कश्मीर तक पहुंचाया जाएगा।
  • केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कपड़ा उद्योग को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनने के लिए पीएलआई योजना के अतिरिक्त मेगा निवेश टेक्सटाइल्स पार्क योजना लॉन्च किया जाएगा और 3 वर्षों की अवधि में 7 टेक्सटाइल पार्क स्थापित किए जाएंगे।
  • साल 2021-22 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर 2,23,846 करोड़ खर्च होंगे डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर को 1 लाख से बढ़ा कर 5 लाख किया गया। इसके लिए 1961 के क़ानून में संशोधन का प्रस्ताव लाउंगी। इससे उन बैंकों के जमाकर्ताओं को लाभ होगा जो अभी तनाव में हैं।
  • वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 2217 करोड़ का आवंटन। रेलवे के लिए 1,10,055 करोड़ का प्रस्ताव।  इसमें मेक इन इंडिया पर फ़ोकस के साथ वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून 2022 तक तैयार हो जाएगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस पर 64 हजार करोड़ की पूंजी खर्च होगी। साथ ही, वित्त मंत्री ने किया आत्मनिभर्र पैकेज का ऐलान, कोरोना से निपटने को खर्च होंगे 27 लाख करोड़।

-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस तरह से इस बार बजट बनाया गया वैसा पहले कभी नहीं हुआ, यह एक बड़ी चुनौती थी। पिछली बार जब हम बजट पेश कर रहे थे, तब ये पता नहीं था कि ग्लोबल इकॉनमी कहां जाने वाली है। हमने ये कल्पना नहीं की थी कि हम हेल्थ संकट की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। इससे 80 करोड़ गरीबों को फायदा मिला। आठ करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस सिलिंडर मिला।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here