प्रदेश सरकार शीघ्र ही पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या 05 लाख करेगी

0
80

प्रदेश में सरकारी नौकरियों में विशेष अभियान चलाकर रिक्त पदों को भरा जा रहा है

प्रदेश सरकार संस्थाओं तथा बैंकांे में संचालित स्वरोजगार योजना के
माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही
80 प्रतिशत तक उद्योग चालू, जिसमें 52 लाख से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे है
डैडम् एक्ट में परिवर्तन कर नये उद्योग लगाने वाले लोगों को 72 घंटे
के अंदर उद्योग लगाने की दी जा रही है मंजूरी
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष
में 14 मई से आजतक लगभग 5.81 लाख नई डैडम् इकाईयों को
रू0 15,534 करोड रूपये के ऋण वितरित
सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसानों के धान की खरीद
समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले
प्रदेश में 35.26 लाख कंुतल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है जो कि
पिछले वर्ष 7.53 लाख कंुतल से लगभग 05 गुना अधिक है
-श्री नवनीत सहगल
प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,54,450 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में अब तक कुल 1,44,31,272 सैम्पल की जांच की गयी
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2049 नये मामले आये
प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2742 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है
प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.18 प्रतिशत हो गया है
प्रदेश में 25,487 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, एक्टिव मामलो में
निरन्तर गिरावट हो रही है
प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,48,854 क्षेत्रों में 4,36,769 टीम दिवस के माध्यम से 2,79,47,833 घरों के 13,79,70,185 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है
चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से
कल 2953 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया
अब तक कुल 1,68,589 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर
चिकित्सकीय परामर्श लिया
प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन
कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दे रही है
विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 16,326 मेजर आपरेशन किये गये है
सेकण्ड वेब से सर्तकता और सावधानी से बचा जा सकता है
प्रदेश में कल से प्रतिदिन 16 दिनों तक फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलेगा
फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी
-श्री अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमण कम होते समय अधिक सर्तकता की आवश्यकता है।


श्री सहगल ने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी ने पी0एम0 स्वनिधि योजना के तहत लगभग 2.74 लाख से अधिक छोटे व्यापारियों, ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों आदि को 10-10 हजार रूपये ऋण वितरण कर एक अभियान का प्रारम्भ किया है। कल प्रधानमंत्री जी द्वारा 2.74 लाख लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि लाभार्थियों की संख्या को 2.74 लाख से बढ़ाकर बैकों के सहयोग से कम से कम 05 लाख तक लाया जाए। जिससे छोटे व्यापारी, ठेले वाले, रेहड़ी वाले तथा छोटे-छोटे खोखे वाले, खोमचे वालों आदि अपने व्यवसाय को बढ़ा सके तथा और अधिक लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि 10 हजार रूपये ऋण का भुगतान आॅनलाइन के माध्यम से करने वाले लोगों को रूपये 1200 पेमेंट कैशबैक मिलेगा। ऐसी संस्थाए जिनकों बैंको या प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित कर प्रारम्भ किया जा सकता है उन संस्थाओं को प्रारम्भ किया गया है। प्रदेश सरकार संस्थाओं तथा बैंकांे में संचालित स्वरोजगार योजना के माध्यम से लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
श्री सहगल ने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत तक उद्योग चालू हो गये है, जिसमें 52 लाख से अधिक लोग कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि डैडम् एक्ट में परिवर्तन किया गया है जिससे नये उद्योग लगाने वाले लोगों को 72 घंटे के अंदर उद्योग लगाने की मंजूरी दी जाती है और उन्हें अगले 1000 दिन तक किसी और कागज अलग से देने नहीं पड़ते है। प्रदेश सरकार मिशन रोजगार पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियों में विशेष अभियान चलाकर रिक्त पदों को भरा जा रहा है। पूर्णतया पारदर्शिता से पूरी नियमानुसार भर्ती हो इसका भी अनुपालन कराया जा रहा है।
श्री सहगल ने बताया कि आर्थिक गतिविधिया तेजी से चले इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है, और अधिक रोजगार सृजन के लिए भी कदम उठाये जा रहे है। प्रदेश में अद्यतन 4.35 लाख इकाईयों को आत्मनिर्भर पैकेज के अन्तर्गत रू0 10,753 करोड के ऋण स्वीेकृत कर वितरित किये जा रहे हैं। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार/स्वरोजगार सृजन अभियान में इस वित्तीय वर्ष में 14 मई से आजतक लगभग 5.81 लाख नई डैडम् इकाईयों को रू0 15,534 करोड रूपये के ऋण वितरण किया गया है।
श्री सहगल ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निरन्तर धान खरीद की समीक्षा की जा रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि किसानों के धान की खरीद समय से हो तथा उन्हें धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य अवश्य मिले। मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि जिलाधिकारी की यह जिम्मेदारी है कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न होे तथा क्रय केन्द्र सुचारू रूप से कार्य करे। उन्होंने बताया कि अब तक 35.26 लाख कंुतल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है जो कि पिछले वर्ष 7.53 लाख कंुतल से लगभग 05 गुना अधिक है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,54,450 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,44,31,272 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2049 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2742 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में अब तक कुल 4,43,589 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 93.18 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 25,487 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। एक्टिव मामलो में निरन्तर गिरावट हो रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2,68,208 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,56,860 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,48,854 क्षेत्रों में 4,36,769 टीम दिवस के माध्यम से 2,79,47,833 घरों के 13,79,70,185 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है। ई-संजीवनी के माध्यम से कल 2953 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 1,68,589 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश सरकार कोविड केयर के साथ-साथ नाॅन कोविड केयर पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इस वर्ष 27 अक्टूबर, 2020 तक विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 16,326 मेजर आपरेशन किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों सहित सी0एच0सी0 एवं पी0एच0सी0 में सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चों तथा पूर्व में किसी अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए मास्क के उपयोग नियमित हाथ धोने तथा उचित दूरी बनाये रखे।
श्री प्रसाद ने बताया कि कल से प्रतिदिन 16 दिन तक फोकस सैम्पलिंग का अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 12 नवम्बर, 2020 तक चलाया जायेगा। जिसमें 29 अक्टूबर को टैम्पों थ्री व्हीलर/रिक्शा, 30 अक्टूबर को मेंहदी/ब्यूटी पार्लर, 31 अक्टूबर को स्वीट शाॅप, 01 नवम्बर को रेस्टोरेंट, 02 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 03 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 04 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम, 05 नवम्बर को फुटकर विक्रेता आदि, 06 नवम्बर को पटाका मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 07 नवम्बर को धार्मिक स्थलों, 08 नवम्बर को स्वीट शाॅप, 09 नवम्बर को फुटकर विक्रेता, 10 नवम्बर को पटाखा मार्केट/फल सब्जी विक्रेता, 11 नवम्बर को माॅल सिक्योरिटी स्टाॅफ सहित, 12 नवम्बर को सभी इलेक्ट्रानिक शाॅप/व्हैकल शोरूम में काम करने वाले व्यक्तियों की फोकस सैम्पलिंग की जायेगी। फोकस सैम्पलिंग के माध्यम से कोविड संक्रमित लोगों की पहचान की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here