AMU-आईसीटी टीचिंग स्किल्स” विषय पर एक राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का आयोजन

0
73

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा 21-22 सितंबर 2020 को “कोविड-19 के दौरान आईसीटी टीचिंग स्किल्स” विषय पर एक राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर कार्यशाला के मुख्य संरक्षक हैं तथा प्रोफेसर निसार अहमद खान (डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय) सहायक संरक्षक हैं, जबकि विभागाध्यक्ष प्रोफेसर नसरीन कार्यशाला की निदेशक हैं और प्रोफेसर साजिद जमाल समन्वयक हैं।

कार्यशाला की आयोजन सचिव डॉ। शाजिया मंसूरी के अनुसार, प्रोफेसर अहरार हुसैन मुख्य भाषण प्रस्तुत करेंगे जबकि अन्य विशेषज्ञ कार्यशाला में अपने विचार व्यक्त करेंगे।

कार्यशाला में भाग लेने के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं है। कार्यशाला में शिक्षा विभाग से जुड़े छात्र, शोध छात्र तथा शिक्षक http://forms.gle/qfyxdFfbJAJbRPtg9 पर पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए, amuictwebinar2020@gmail.com पर संपर्क करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here