शान्ति और प्रेम भाव से होंगे पवित्र रमजान

0
107

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………………
महापौर ने रमजान को लेकर व्यवस्था का निरीक्षण किया


लखनऊ । राजधानी में रमजान माह को लेकर शनिवार को महापौर सुरेश अवस्थी ने उत्तरी विधायक डॉ० नीरज बोरा तथा क्षेत्रीय पार्षद रमेश कपूर बाबा, रानी कनौजिया एवं अन्य क्षेत्रवासियों के साथ लखनऊ उत्तरी क्षेत्र में स्थित मस्जिदों की साफ-सफाई का निरीक्षण किया । रईस मंजिल मस्जिद से शुरुआत करते हुए जोन – 6 के अधिकारी को सफाई के लिये निर्देशित करने के साथ सत्खण्डा मस्जिद, के पास लाइट व्यवस्था के लिये मार्ग प्रकाश के अधिकारियों को तथा सीवर की समस्या के लिये जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया । रामगंज चौराहा, दौलतगंज वार्ड के खैरात बाग, मुर्ग खाना, बरफखाना मस्जिद, अबूबकर मस्जिद, खेत वाली मस्जिद, तकिया वाली मस्जिद आदि के आस पास निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिये गये । ऐशबाग ईदगाह और कई इमामों से बात कर रमजान की व्यवस्था की जानकारियां ली तथा विशेष सफाई, पेयजल के लिये पानी के टैंकर, पानी का छिडकाव, यातायात प्रबन्ध हेतु महापौर ने सम्बम्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया । गौरतलब है कि तराबी की घोषणा के बाद रविवार से पवित्र रमजान माह का आगाज होने जा रहा है जिसकों लेकर नगर निगम ने ये कवायद की है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here