प्रेमी की मौत के बाद उठाया ऐसा खौफनाक कदम

0
203

join us 9918956492…………………………………………………
प्रेम के बीच दीवार बने परिजन, COUPLE ने लगाया मौत को गले

प्रेमी के मौत के दस घंटे बाद युवती ने लगाई फांसी वाराणसी:

जहां एक ओर पाश्चात्य संस्कृति के आकर्षण की चका-चैंध में युवा पीढ़ी सब कुछ भूल कर मार्डन जमाने में दौड़ रही है वहीं, इसका दूसरा पहलू सारनाथ के हृदयपुर में देखने को मिला। प्रेम के बीच परिजनों के दीवार बनने के बाद प्रेमी- प्रेमिका ने दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रेमी के मौत के दस घंटे बाद प्रेमिका ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होने पर गांव में सन्नाटा पसर गया। एक ही गांव के युवक- युवती की मौत से लोग हैरान है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि हृदयपुर गांव में बीती रात जुगनु पटेल 21 वर्ष ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज सुबह पड़ोस में रहने वाली रेशम राजभर 17 वर्ष ने छत पर बनी रसोई में साड़ी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। गांव में चर्चा है कि जुगनु और रेशम आपस में प्रेम करते थें। दोनों ने जब परिजनों से शादी कराने की बात कही तो परिजनों ने इनकार कर दिया। उधर, रेशम को घर में बंद कर दिया गया। जुगनु के परिजन भी उसके उपर दबाव बना रहे थें। कल रात जुगनु ने अपने कमरे में विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन जबतक उसे अस्पताल ले जाते तबतक मौत हो गई। इस बात को लेकर आज सुबह रेशम के घर भी विवाद हुआ। इस दौरान रेशम के पिता कल्लू राजभर घर से निकल गये। रेशम ने छत पर बनी रसोई में मां की साड़ी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो वह छत पर पहुंचे और रेशम के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। सूचना पाकर मौके पर सीओ कैंट और सारनाथ पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में गम का माहौल है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here