लखनऊ। अपने को जमकर फटकार लगाने वाली डीसीपी ट्रैफिक चारू निगम पर कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है। विवाद के तूल पकड़ने के बाद पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने मामले की जांच ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लाॅ एण्ड आर्डर नवीन अरोड़ा को सौंपी है। सीपी सुजीत पाण्डेय ने जांच कर 48 घण्टे में रिपोर्ट तलब की है।
नवीन अरोड़ा ने बताया कि चारू निगम पर आरोप है कि उन्होंने सोमवार सुबह अपने एक कर्मचारी को चैंबर में बुलाकर फटकार लगायी है। चारू निगम उस कर्मचारी से उस पर लगे आरोपों के बारे में पूछताछ करना चाहती थीं। जिसके बाद उस कर्मचारी की तबियत बिगड़ गयी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
ज्वाइंट कमिश्नर लाॅ एण्ड आर्डर ने कहा कि हम जल्द से जल्द मामले की जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे। उसके बाद कमिश्नर अंतिम निर्णय लेंगे। बता दें कि आईपीएस चारू निगम नए विवाद में फंस गई हैं। सोमवार को उन्होंने अपने स्टेनो राजेन्द्र शर्मा को जमकर फटकार लगायी। जिसके बाद राजेन्द्र शर्मा की हालत बिगड. गयी। कर्मचारियों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया।