दिल्ली हिंसा के बाद हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान महिलाएं ज्यादा तादाद में 

0
101

दिल्ली में जारी साम्प्रदायिक हिंसा का असर हैदराबाद में देखने को मिल रहा है। दिल्ली की खबरों पर खासकर पुराने शहर हैदराबाद में लोग कान लगाए बैठें हैं।

हिन्दी डॉट साक्षी पर खबर के अनुसार, दिल्ली हिंसा के खिलाफ टोली चॉकी, सेवेन टॉम्ब्स रोड, किंग कोटी और याकुतपुरा में देर शाम लोग घरों से बाहर निकले और नारेबाजी की साथ ही कैंडल भी जलाए गए।

हैदराबाद में प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की तादाद अधिक देखने को मिली। लोगों ने एक सुर में दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति सहानुभूति जताई। प्रदर्शन के दौरान लोगों के हाथों में प्ले कार्ड्स भी नजर आए।

नेकलेस रोड से हुसैन सागर की तरफ जा रहे कैंडल मार्च पर पुलिस की तवज्जो रही। दिल्ली हिंसा के बाद मंगलवार को रात नौ बजे कैंडल मार्च का आह्वान किया गया। इस दौरान पुलिस के बड़े जाप्ते की तैनाती की गई थी।

इस बीच हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने लोगों से सतर्क रहने और उपद्रवी तत्वों से सावधान रहने की हिदायत दी है। दिल्ली से आ रही खबरें लोगों को आक्रोशित कर रही हैं व सोशल मीडिया का इस्तेमाल इसके लिए खूब किया जा रहा है।

 

ऐसे में लोगों के भड़कने की गुंजाइश देखते हुए छुटभैये नेताओं पर भी नजर रखी जा रही है।

हैदराबाद पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी तरह की साम्प्रदायिक भावना भड़काने की शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। सीपी अंजनी कुमार ने ट्वीट कर मीडिया से भी आग्रह किया है कि वे भड़काने वाले कंटेन्ट न चलाएं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here