बांसी सिद्धार्थनगर। नगरपालिका परिषद बांसी द्वारा आयोजित 73वें ऐतिहासिक माघ मेला के सफल आयोजन के दृश्टिगत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अभिषेक महाजन द्वारा रानी लक्ष्मी मोह घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्राद्धालुओं की स्नान सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए राप्ती नदी तट पर तैनात एनडीआरएफ टीम की तैयारियों को देखा। एनडीआरएफ के जवानों द्वारा नदी में उतरकर जल की गहराई, बहाव और बचाव की प्रक्रिया का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन हुआ।
इसके पश्चात मेला मैदान का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगाए जा रहे बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, पुलिस पिकेट, सीसीटीवी निगरानी और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की।
साथ ही अग्निशमन विभाग की तैयारियों, फायर टेंडर की उपलब्धता और आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की योजना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद बांसी द्वारा की जा रही साफ-सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था एवं मेला क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक महाजन ने कहा कि माघ मेला में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा, खोया-पाया केंद्र, भीड़ नियंत्रण और रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ रजत चौरसिया,एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, सीओ बांसी रोहिणी यादव, थाना कोतवाली बांसी प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक, ईओ बांसी जय प्रकाश यादव, बीडीओ बांसी कृतिका अवस्थी, व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





