महोबा। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद महोबा पुलिस द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र के प्रभावी प्रयासों से कई बिखरते परिवारों को टूटने से बचाया गया है। संवाद, समझ और संवेदनशील परामर्श के माध्यम से पारिवारिक विवादों का समाधान कर परिवारों में पुनः खुशियों की वापसी कराई गई।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन महोबा स्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी महिला थाना द्वारा की गई। कार्यक्रम में परिवार परामर्श केन्द्र के सभी सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पारस्परिक पारिवारिक विवाद से ग्रस्त 12 पति-पत्नी जोड़ों की गहन काउंसिलिंग की गई। प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए दोनों पक्षों को संयमित, सकारात्मक एवं संवेदनशील परामर्श प्रदान किया गया। काउंसिलिंग के परिणामस्वरूप एक पति-पत्नी जोड़ा आपसी सहमति से पुनः साथ रहने के लिए सहमत हुआ, जबकि शेष प्रकरणों को अगली तिथि पर पुनः काउंसिलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।
परिवार परामर्श केन्द्र एवं जनपद महोबा पुलिस के इन सफल प्रयासों की प्रभावित परिवारों एवं उनके परिजनों द्वारा सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
परामर्श कार्यक्रम के दौरान प्रभारी महिला थाना उपनिरीक्षक निकिता शुक्ला, महिला कांस्टेबल अनुप्रिया, महिला कांस्टेबल भारती यादव सहित परिवार परामर्श कमेटी से काउंसलर नीतू पालीवाल, रामजी गुप्ता, शिव कुमार गोस्वामी, मो0 हनीफ एवं सुरेशचन्द्र जायसवाल आदि सम्मानित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति सराहनीय रही।





