पेटिकाओं के माध्यम से छात्राएं अपनी शिकायतें, समस्याएं एवं सुझाव पुलिस तक गोपनीय रूप से पहुँचा सकेंगी
महोबा। पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जिले में छात्राओं,बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाए जाने तथा उन्हें सुरक्षित एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त थानों में मिशन शक्ति केन्द्रों की स्थापना की गई है।
मिशन शक्ति केन्द्रों में नियुक्त महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के विद्यालयों/कॉलेजों में नियमित भ्रमण कर अध्ययनरत छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया जा रहा है, जिससे वे अपनी समस्याओं, आशंकाओं एवं सुझावों को निर्भीक होकर साझा कर सकें। इसी क्रम में सभी शिक्षण संस्थानों में मिशन शक्ति केन्द्रों के माध्यम से शिकायत,सुझाव पेटिकाएं स्थापित की जा रही हैं, जिनकी चाबी संबंधित थाने के मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी के पास सुरक्षित रहेगी।
इन पेटिकाओं के माध्यम से छात्राएं/बालिकाएं अपनी शिकायतें, समस्याएं एवं सुझाव पुलिस तक गोपनीय रूप से पहुँचा सकेंगी। उक्त पेटिकाओं को प्रत्येक 07 दिवस में खोला जाएगा, प्राप्त शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा। इसी क्रम सोमवार को मिशन शक्ति केन्द्र थाना चरखारी की पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी इंटर कॉलेज, चरखारी में शिकायत पेटिका स्थापित की गई।
इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्रा से शिकायत पेटिका का विधिवत उद्घाटन कर इसका शुभारंभ कराया गया, जिससे छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि उनकी आवाज़ ही इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति है। इस अवसर पर महिला उप निरीक्षक नेहा विश्वकर्मा द्वारा छात्राओं को शिकायत पेटिका के उद्देश्य, उपयोग एवं गोपनीयता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, जिससे छात्राएं बिना किसी भय के अपनी बात पुलिस तक पहुँचा सकें।
महोबा पुलिस का यह प्रयास महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक संवेदनशील, विश्वासपूर्ण एवं प्रभावी पहल है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है।





