ISIS साजिश को लेकर NIA की 20 जगहों पर छापेमारी

0
117

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आईएसआईएस से जुड़े मामले में सोमवार की सुबह करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक जांच एजेंसी ने तमिलनाडु और कर्नाटक में यह छापेमारी की है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने अक्टूबर महीने में तमिलनाडु में आईएसआईएस मॉड्यूल को लेकर 31 अक्टूबर को छापेमारी की थी। त्रिची, नागपट्टिनम, कलापट्टिनम, कोयंबटूर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान एनआईए को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले थे।

कोयंबटूर पुलिस की एक विशेष जांच इकाई ने 2018 के सितंबर में तमिलनाडु में एक आईएस-प्रेरित इस्लामिक समूह के 7 सदस्यों की एक साजिश को नाकाम किया था।

एनआईए संदिग्ध कट्टरपंथी युवाओं की गतिविधियों पर नजर रख रहा है। एनआईए का दावा था कि देशभर में 2014 के बाद से अब तक 127 आईएस समर्थक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 33 लोग सिर्फ तमिलनाडु से हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here