आदर्श नगर पंचायत जीयनपुर के गौ आश्रय स्थल का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज तहसील सगड़ी स्थित आदर्श नगर पंचायत जीयनपुर के गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गौ आश्रय स्थल में जमीन की पर्याप्त उपलब्धता है, इसलिए इसकी क्षमता में वृद्धि की जाए तथा कम से कम 50 अतिरिक्त गोवंश के संरक्षण की व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि ठंड को देखते हुए पशुओं के लिए अतिरिक्त टीन शेड सेट बनाया जाए तथा तिरपाल से उसको कवर्ड भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों पर अलाव जलाने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अलाव जलाते समय केयर टेकर या अन्य कोई कर्मचारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।जिला अधिकारी ने भूसा भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया, जिसमें पर्याप्त मात्रा में भूसे की उपलब्धता पाई गई। गौ आश्रय परिसर का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर रखे गए निष्प्रयोज्य सामानों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस समय यहां पर 14 गोवंश संरक्षित हैं, जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि इसकी क्षमता की वृद्धि करते हुए कम से कम 50 गोवंश के संरक्षण के लिए व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा एवं पानी की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरे चारे की बुवाई भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





