चीन में कोरोना वायरस से मौत का आकड़ा पंहुचा 2112 के पार

0
103

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 2112 पहुंच गई है। ज्यादातर मौतें सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में हुई हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पूरे देश में इस वायरस से करीब 74 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, गुरवार को हुबेई में कोरोना वायरस के 349 नए मामले सामने आए और 108 लोगों की मौत हुई। इस तरह अब तक जान गंवाने वालों की संख्या अकेले हुबेई में ही 2029 हो गई है।

कोरोना वायरस पहली बार वुहान में पिछले साल दिसंबर में उत्पन्न हुआ था, और तब से भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में फैल गया है। चीन के बाहर कोरोना वायरस की वजह से ईरान में दो मरीजों की मौत के बाद ये आंकड़ा बढ़कर आठ पहुंच गया है।

 

कोरोना वायरस से लगातार हो रही मौतों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दक्षिण-पश्चिम चीन की चोंगपिंग नगर पालिका में वायरस से संक्रमित एक सात महीने के बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बच्चा चोंगकिंग में कोरोना वायरस का सबसे कम उम्र का मरीज था और 3 फरवरी को इसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here