“जीएसटी, जो कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन है”

0
131

भाजपा के लीडर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ‘‘आप निवेशकों को आयकर और जीएसटी, जो कि 21वीं सदी का सबसे बड़ा पागलपन है, इसके जरिये आतंकित मत कीजिए. ’’ स्‍वामी के मुताबिक जीएसटी इतना जटिल है कि कोई भी यह नहीं समझ पा रहा है कि कहां कौन सा फार्म भरना है और वे चाहते हैं कि इसे कंप्यूटर पर अपलोड किया जाए. सुब्रमण्यम स्वामी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार जीएसटी कलेक्‍शन को लेकर जूझ रही है.


बता दें कि सरकार को जीएसटी कलेक्‍शन उम्‍मीद के मुताबिक नहीं मिला है. यही वजह है कि समय-समय पर जीएसटी स्‍लैब में बदलाव पर विचार किया जा रहा है. बहरहाल, जीएसटी देशभर में 1 जुलाई 2017 से लागू है. इसके तहत 4 स्‍लैब- 5, 12, 18 और 28 फीसदी हैं. बीते कुछ समय से इस स्‍लैब में बदलाव की बात कही जा रही है.

इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि देश को 2030 तक ‘महाशक्ति’ बनने के लिए सालाना 10 फीसदी की ग्रोथ रेट के साथ आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि यह गति बनी रहती है तो 50 साल में चीन को पीछे छोड़ देंगे और अमेरिका को पहले स्थान के लिये चुनौती दी जा सकती है. स्वामी ने कहा भारत के समक्ष आज जो समस्या है वह मांग की कमी की समस्या है. लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है जिसका आर्थिक चक्र पर प्रभाव पड़ रहा है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here