बिहार जा रही बस फ़ीरोज़ाबाद में ट्रक से टकाराई, 14 की मौत- 30 से अधिक घायल

0
158

फिरोजाबाद. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर फिरोजाबाद-इटावा बॉर्डर पर बुधवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 14 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 31 लोग घायल हैं जिनका सैफई (Saifai) के मिनी पीजीआई में इलाज चल रहा है. छह गंभीर रूप से घायलों को वेंटीलेटर पर रखा गया है.

बता दें हादसा तब हुआ जब दिल्ली से मोतिहारी जा रही डबल डेकर वॉल्वो पंक्चर होने की वजह से खड़े ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में ट्रक का पहिया बदल रहा ड्राइवर की भी मौत हो गई. वहीं बस ड्राइवर ओमकार आईसीयू में भर्ती है. मरने वाले 14 में से 12 यात्रियों की पहचान कर ली गई है.

फिरोजाबाद सड़क हादसे में मारे गए 14 में से 12 लोगों की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी है. मरने वालों में मुकेश कुमार, विनोद कुमार, कलमुद्दीन, भगवान चौधरी, हरिंद्र पासवान, भूरा (ट्रक ड्राइवर), चंदन महतो, नागेश्वर शाह, गुलशन कुमार, अनिल शाह, राकेश कुमार, चंदन और 2 अज्ञात शामिल हैं. फिलहाल पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रही है.

खेतों में काम करने वाले भदान क्षेत्र के लोगों को कंटेनर में बस के घुसने के बाद तेज आवाज सुनाई दी। इसके बाद चीख पुकार ने सभी को अपनी ओर खींच लिया। लोग जब बस से यात्रियों को निकाल रहे थे तो फंसे हुए लोग अपने बचाव के लिए गुहार लगाते हुए दिखाई दिए।

 

यात्रियों को घायल होने के बाद अपने सामान तक की चिंता नहीं थी। उनको जब निकाला जा रहा था तो उनका कहना था कि बस कैसे भी उनको सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचा दिया जाए।

 

हादसे में बस में सवार महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी शामिल थे। उन घायलों को बाहर निकालते समय सभी द्रवित हो गए। बच्चों की चीख पुकार से हर कोई परेशान था। पुलिसकर्मियों ने भी उनको निकालकर तत्काल अस्पताल भिजवाया।

एंबुलेंसों को मौके पर लगाया गया। ग्रामीण जैसे ही घायल सवारियों को निकालते वैसे ही तत्काल उनको एंबुलेंस से अस्पताल के लिए भिजवाया जाता रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस का ड्राइवर नशे में था और काफी तेज गति से बस चला रहा था. बस में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत भी की थी. उधर, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी का भी कहना है कि प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर की गलती नजर आ रही है. एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर सुरक्षित बचे यात्रियों से बातचीत से पता चला है कि बस की गति तय सीमा से अधिक थी, जिस वजह से अचानक से सामने खड़े ट्रक को देखकर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख सका.

हर तरफ मच गई चीख-पुकारजैसे ही बस खड़े ट्रक में घुसी चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की टीम और स्थानीय पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और दुर्घटना के शिकार लोगों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भिजवाया. इलाज के दौरान 14 लोगों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद डीएम और एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जो सही सलामत थे उन्हें अन्य वाहनों में बैठकर गंतव्य को रवाना कर दिया. हादसे में उस ट्रक चालक की भी मौत हो गयी जो स्टेपनी बदल रहा था. घटना का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था. सड़क पर चारों तरफ खून और मालवा फैला पड़ा था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here