Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeट्रेन से उतरते समय युवक का पैर फिसलने से दर्दनाक मौत

ट्रेन से उतरते समय युवक का पैर फिसलने से दर्दनाक मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर मृतक के परिजनों को दी सूचना

महोबा। बेलाताल रेलवे स्टेशन के समीप एक समोसे बेचने वाले युवक की इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनाम भर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। मौत की सूचना मिलते ही युवक की पत्नी व बच्चे मौके पर पहुंचे और शव देखकर रोने पीटने लगे।

शहर के मोहल्ला बजरिया निवासी गोपाल (30) पुत्र जगन्नाथ ट्रेनों में समोसे की फेरी लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को वह प्रतिदिन की तरह समोसे बेचने के लिए रेलवे स्टेशन महोबा से इंटरसिटी ट्रेन में चढ़ा और यात्रियों को समोसे बेचने लगा और बेलाताल रेलवे स्टेशन आने से पूर्व वह उतरने के लिए ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा हो गया। जैसे ही ट्रेन की स्पीड कम हुई तो वह उतरने लगा तभी उसका पैर फिसल गया, जिससे काफी दूर तक खसीटता चला गया और अचानक ट्रेन के नीचे आ गया।

युवक के गिरते ही यात्रियों ने चेन खीचकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक गोपाल की ट्रेन के नीचे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते रेलवे कर्मी और पुलिस पहुंची और युवक के शव को बेलाताल स्टेशन पर ले गई, जहां पर मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। पहीं मोहल्ले वासियों का मृतक के घर सांत्वना देने के लिए भीड़ लगी हुई है। मौत के बाद रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular