समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्यायें
आज़मगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में कोतवाली जीयनपुर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में आने वाली जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जमीन से संबंधित विवादों को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी विवादित स्थलों पर जाने से पूर्व आपस में समन्वय बनाकर प्लान तैयार करें तथा जहां आवश्यक हो वहां पुरुष/महिला सिपाहियों को भी साथ ले जाएं।
उन्होंने कहा कि भूमि से संबंधित विवादों को निस्तारित करने से पूर्व दोनों पक्षों को बुलाएं तथा जहां तक संभव हो सुलह-समझौते से समस्या का समाधान कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सुलह-समझौता के बाद यदि कोई पक्ष सरकारी कार्यों में बाधा/अवरोध उत्पन्न करें, तो उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कानूनगो, लेखपाल, पुलिस आदि के कहने पर भी यदि कोई व्यक्ति नहीं मानता है तथा अवरोध उत्पन्न करता है, तो ग्राम प्रधान से तहरीर लेकर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोई भी मार्ग अवरुद्ध नहीं होगा तथा यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसको चेतावनी देकर तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून से बढ़कर नहीं है, इसलिए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मेरिट के आधार पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जमीन एवं मार्गों के अवरोध होने से संबंधित छोटे विवाद मुख्यालय स्तर पर किसी भी दशा में नहीं आना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में एक से अधिक विभाग की आवश्यकता होती है, इसलिए समन्वय स्थापित करें तथा प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि सीओ एवं एसडीएम के संज्ञान में लाकर तालमेल बनाकर कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर अल्लीपुर, देवपार, बड़सरा, नगर पंचायत जीयनपुर के वार्ड नंबर 7 इंदिरा नगर के विवादों को जिलाधिकारी ने लेखपाल, कानूनगो, चौकी इंचार्ज को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।