Monday, September 22, 2025
spot_img
HomeItawaरक्त केन्द्र एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के कैम्प का आयोजन किया गया

रक्त केन्द्र एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के कैम्प का आयोजन किया गया

इटावा। जिला अस्पताल में रक्त केन्द्र एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के कैम्प का आयोजन किया गया,जिसमें मानवेन्द्र सिंह सदस्य विधान परिषद एवं जिलाध्यक्ष बी0जे0पी0अन्नू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं जिला महिला चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथियों एवं जिलाधिकारी द्वारा 24 घण्टे के अंदर जन्मी हुई नवजात कन्याओं के उपयोगार्थ बेबी किट धात्रिओं के लिये ड्राई फ्रूट्स व फल वितरित किये गये तथा केक काटकर बच्ची का जन्मदिवस मनाया व शुभकामनायें दी गई।

कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर उपस्थित बालिकाओं के परिजनो का महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

जिला अस्पताल में सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान दिवस, एक पेड़ मां के नाम आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री के 75 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जो 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,महामंत्री प्रशांत राव चौबे,जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव,नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र बहादुर, उप जिलाधिकारी न्यायिक राकेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी नीलम यादव, समस्त पत्रकार बंधु सहित आमजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular