नो हल्मेट में 31 लोगों के चालान किये गये
इटावा। जिलाधिकारी के निर्देश में नो हेल्मेट-नो फ्यूल के विशेष अभियान मंगलवार एक से तीस सितंबर तक चलाये जाने के लिए व किसी भी दो पहिया वाहन चालक को बिना हल्मेट के पैट्रोल का नहीं किये जाने के सम्बन्ध में जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा टीम गठित की गई,जिसमें सीमा त्रिपाठी,जिला पूर्ति अधिकारी एवं प्रदीप कुमार देशमणी,उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं देवेन्द्र प्रताप सिंह,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, प्रदीप कुमार,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, विवेक कुमार पूर्ति निरीक्षक,शहर में उक्त टीम द्वारा पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया गया तथा पैट्रोल पम्पो पर नो हेल्मेट-नो पेट्रोल,आपका जीवन है अनमोल सम्बन्धी शासन द्वारा अनुमोदित बैनर होर्डिंग्स(10×5 फीट आकार में)के बैनर/फ्लैक्सी बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किये गये तथा नो हल्मेट में 31 लोगों के चालान किये गये।