बाराबंकी। थाना असन्द्रा क्षेत्र में के रहने वाले दो अजदारो का सड़क हादसे में दर्दनाक मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इस हादसे ने लोगो को हिलाकर रख दिया। जानकारी के मुताबिक असन्द्रा ग्राम सय्यदवाडा के निवासी अमीरुल हसन उर्फ मम्मू मियां और हुसैन मुज्तबा उर्फ खवार मियां गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे अपनी मोटरसाइकिल से मनियारपुर जिला सुल्तानपुर में जुलूसे अमारी की जियारत के लिये निकले थे। तभी रास्ते जगदीशपुर जिला अमेठी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। बहुत देर तक सड़क किनारे पड़े हुवे थे। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची दोनों को पास के सीएचसी इलाज के लिये भेजा जहाँ पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। ये खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और घर पर हुजूम लगने लगा। लोगो का कहना है कि दोनों मृतकों से आखरी मुलाकात थी ये कह कर आँखों से आँसू निकलने लगे। मृतक अमीरुल हसन उर्फ मम्मू मियां अपने पीछे दो बेटे मोहम्मद कैफ (21) व मोहम्मद सैफ (20) और हुसैन मुज्तबा उर्फ खवार मियां चार बेटे ओन (36), जौन (32), राहिब (29) व तालिब (27) वर्षीय को छोड़ गए है। दोनों परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। खबर मिलते पूर्व प्रधान अकील ज़ैदी पोस्टमार्टम हाउस पहुच गये। हर कोई कह रहा था कि अभी आलमपुर के अमारी में दोनों से मुलाकात हुई थी ये कहकर लोग रोने लगे। इधर परिजनों का भी बुरा हाल है।