इटावा। शहर के नई बस्ती,आज़ाद नगर निवासी वारसी ट्रेवल्स के संचालक हाजी फईमुद्दीन मंसूरी गुड्डू वारसी के बेटे हाफिज़ जुनैद वारसी शनिवार को उमरे के सफर को रवाना हुए।इस मौके पर श्री वारसी का वाई के शफी चिश्ती आदि लोगों ने गुलपोशी कर इस्तकबाल किया,गले मिलकर मुबारकबाद दी और सभी के हक़ में दुआ के लिए कहा।
इस मौके पर हाफिज़ जुनैद वारसी ने कहा कि जो भी हज़रात हज व उमरा करने का इरादा रखते है रब तआला उन सभी की दुआओं को अपनी बारगाह में कुबूल फरमाए,जो भी साहिबान उमरे के सफर पर जा रहे है अल्लाह तआला उनका सफर आसान बना दे और सभी की ज़्यारत अपनी बारगाह में कुबूल फरमाए आमीन।