Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarभ्रष्टाचार छुपाने के लिए आनन फानन में ट्रेक्टर से लकड़ी लाकर पालिका...

भ्रष्टाचार छुपाने के लिए आनन फानन में ट्रेक्टर से लकड़ी लाकर पालिका में गिराई

टांडा अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद टांडा भ्रष्टाचार में जनपद में एक पर होती जा रही है जहां पर भ्रष्टाचार का एक के बाद एक नया मामला सामने आता रहता है पालिकाध्यक्ष की शय पर नगर पालिका टांडा के सकरावल स्थित वाटर पम्प हाउस से लाखों रुपए के शीशम के पेड़ चोरी से काटकर बेचने का खुलासा होने और उस खबर को प्रमुखता से छपने के बाद अब अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए एक नया कारनामा कर दिया गया लेकिन यह कारनामा भी हमारे कैमरे में कैद हो गया और इनकी पोल खुल गई ।

नगर पालिका परिषद टांडा के मोहल्ला सकरावल स्थित पम्प हाउस की घटना समाचार पत्रों में आने के बाद इसमें शामिल नगर पालिका परिषद टांडा के लोग अपनी चोरी को छुपाने के लिए नया कारनामा कर गए हुआ यह की आज शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे एक ट्रैक्टर पर कुछ लकड़ी को लादकर कुछ लोग पहुंचे और नगर पालिका में गिराकर भाग गए जिसकी पूरी वीडियो हमारे पास कैद है लेकिन उसकी इस हरकत से यह साबित हो गया कि सकरावल पम्प हाउस से पेड़ गायब हुआ था और अब जब मामला मीडिया में आ गया तो अपनी चोरी को छिपाने के लिए कुछ लकड़ी लाकर नगर पालिका में फेक दी है।

जबकि उक्त खबर को प्रमुखता से छपने के बाद उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लेकर इसकी जाँच शुरू कर दी है थी और इसी क्रम में सुबह लगभग 11 बजे एक दरोगा जांच करने के लिए सकरावल स्थित पम्प हाउस पर गए थे और वहां पर जाकर पम्प हाउस के ऑपरेटरों का बयान दर्ज किया जिसमें पेड़ कटने के समय मौजूद पम्प ऑपरेटर ने भी अपना बयान दिया और लगभग 10 दिन पहले ही पेड़ कटने की बात कबूल किया इसी सब जॉच की खबर मिलते ही पेड़ चोरी में शामिल लोगों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में कुछ लकड़ी ट्रैक्टर पर लादकर लाए और नगर पालिका में गिराकर भाग गए।

वहीं इस पूरे मामले में सभासद मोहम्मद जाहिद छोटू ने कहा कि चैनल और अखबार के खबर प्रकाशित होने के बाद हम लोगों ने कल शाम में ही जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई थी जिसपर सुबह से ही कार्यवाही होना भी शुरू हो गई थी इसी कार्यवाही की डर से आज दोपहर में मेरे सामने ही एक ट्रैक्टर पर पांच लोग सवार आए और नगर पालिका परिसर में कुछ लकड़ी गिराकर भाग गए जिससे यह साबित हो रहा है कि पेड़ की चोरी की गई थी और अब इन्होंने लकड़ी गिराकर यह साबित कर दिया है कि पेड़ की चोरी भी इन्हीं लोगों द्वारा की गई थी जिनपर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular