बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन (श्रमिक जनशक्ति) द्वारा मुख्यालय पर विशाल किसान महारैली का आयोजन किया गया। रैली में किसानों ने अनेक गंभीर समस्याओं को उठाया जिनमें प्रमुख माँग उठी। महारैली का नेतृत्व सगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ज़ैदी ने की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। किसान ने सैकड़ों की संख्या में पलहरी चौराहा से पटेल तिराहा तक नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सक्षम अधिकारी को सौंपा गया तथा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।
कार्यक्रम की अगुवाई राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव ने स्वयं की। आयोजन की ज़िम्मेदारी सगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी की गई। श्री ज़ैदी ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि खाद की कालाबाजारी और किसानों को समय पर उपलब्ध न होना, पट्टे की जमीनों पर कब्जे के विवाद, जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसानों की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण। उन्होंने आगे कहा अमरून स्लॉटर हाउस अगासंड से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को रेठ नदी में डाले जाने से उत्पन्न प्रदूषण व बीमारियों का खतरा, जिससे पीने योग्य जल दूषित हो चुका है।
राष्ट्रीय स्तर पर एमएसपी गारंटी कानून (C2+50%) लागू किए जाने की मांग। बिजली की दर लगातार बढ़ने से उपभोक्ताओं को परेशान होते है और बिजली बिल जमा करने में देरी हो जाती है तो विभाग द्वारा कनेक्शन काट देते है। किसानों की भूमि का सर्किल रेट न बढ़ाया जाए तथा अधिग्रहण पुराने दरों का भुगतान किए जाने और नए रेट लागू न करने पर सवाल। जिलाध्यक्ष मोहम्मद अब्बास ने कहा कि खाद वितरण के दौरान पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज और फर्जी मुकदमे दर्ज क्या गया है जिसको तत्काल फर्जी मुकदमा वापस लिया जाए।रैली में राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र कुमार मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रदेश महामंत्री शिवराम, पवन रावत, रामगोपाल विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ, युवा जिला अध्यक्ष शिवकुमार, मंडल अध्यक्ष तुंगनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष अशोक कश्यप, अखिलेश रावत, नत्थाराम गौतम सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे। पटेल तिराहे पर रैली का समापन हुआ तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा जिला अध्यक्ष अब्बास जैदी ने की।