देशभर में NRC लाने का फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है: मोदी सरकार

0
170

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा है कि अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC)को तैयार करने का कोई फैसला नहीं लिया है।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, गृह मंत्रालय का कहना है कि अभी तक देशभर में NRC लागू करने का फैसला नहीं लिया गया है। आपको बताते जाए कि विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सवाल खड़ा किया जा रहा था और सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

 

लोकसभा में सांसद चंदन सिंह, नागेश्वर राव की ओर से गृह मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे गए थे। इसमें क्या एनआरसी को लागू करने के लिए सरकार कदम उठा रही है, क्या राज्य सरकारों से इस बारे में चर्चा की गई है? समेत कुल 5 सवाल थे।

 

इस पर जवाब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में लिखित में बयान में कहा है कि अभी तक भारत सरकार ने पूरे देश में नेशनल रजिस्टर फॉर सिटीजन लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया है।

आपकाे बताते जाए कि मंगलवार को ही लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बयान देने वाले थे, लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण वह अपना बयान नहीं दे सके।

स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था, इसके बाद इस जवाब को गृह मंत्रालय की तरफ से सदन के पटल पर रख दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here