बसपा नेता की पत्नी का निधन, भगवानपुर में शोक की लहर
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी बौद्धाचार्य संजय कुमार शास्त्री की पत्नी का बीती रात इलाज के दौरान निधन हो गया।वे लगभग छः साल से बीमार चल रही थी।
निर्वाण प्राप्त राजकुमारी -54के निधन से भगवानपुर में शोक का माहौल है।
निर्वाण प्राप्त राजकुमारी का अंतिम संस्कार बौद्ध रीति से दोपहर 12.30बजे पैतृक गांव भगवानपुर -उमापुर गानापट्टी में किया गया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए पार्थिव शरीर पर पुष्ट चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सिरमौर बौद्ध विहार सोइया के बौद्ध भिक्षु भंते प्रज्ञा मित्र और धम्मदीप की उपस्थिति में सामूहिक त्रिसरण पंचशील के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
बड़ी संख्या में बौद्धाचार्य , उपासक,उपासिकाएं , पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए।
कानपुर से आए इंटर कालेज के शिक्षक रमेश कुमार कोरी ने कहा कि राजकुमारी के निधन से बहुजन समाज को अपूर्ण क्षति हुई है। उन्होंने अपने जीवन में अपने पति संजय कुमार शास्त्री को सामाजिक कार्यों के लिए पूरा समय दिया और घर के सभी काम स्वयं संभालती थी।
राम प्रसाद ने कहा कि बहुजन समाज के संगठन निर्माण और बौद्ध मिशन के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान किया है।यह कार्य निर्वाण प्राप्त राजकुमारी जी के सहयोग के बिना सम्भव नहीं था।
त्रिभुवन दत्त ने कहा कि निर्वाण प्राप्त राजकुमारी ने संजय कुमार के परिवार की प्रगति और शिक्षित और समृद्ध परिवार के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान किया है।
बड़ी संख्या में बौद्धाचार्य , उपासक,उपासिकाएं , पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए।
कानपुर से आए इंटर कालेज के शिक्षक रमेश कुमार कोरी ने कहा कि राजकुमारी के निधन से बहुजन समाज को अपूर्ण क्षति हुई है। उन्होंने अपने जीवन में अपने पति संजय कुमार शास्त्री को सामाजिक कार्यों के लिए पूरा समय दिया और घर के सभी काम स्वयं संभालती थी।
राम प्रसाद ने कहा कि बहुजन समाज के संगठन निर्माण और बौद्ध मिशन के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान किया है।यह कार्य निर्वाण प्राप्त राजकुमारी जी के सहयोग के बिना सम्भव नहीं था।
त्रिभुवन दत्त ने कहा कि निर्वाण प्राप्त राजकुमारी ने संजय कुमार के परिवार की प्रगति और शिक्षित और समृद्ध परिवार के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान किया है।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि अमेठी में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर के मानवतावादी मूवमेंट को आगे बढ़ाने में निर्वाण प्राप्त राजकुमारी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
बामसेफ के पूर्व विधानसभा संयोजक ने निर्वाण प्राप्त राजकुमारी के जीवन का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्राम प्रधान गंगोत्री तिवारी, जितेन्द्र तिवारी धर्मराज यादव फौजी,बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कमल,बसपा के सेक्टर अध्यक्ष श्याम सुन्दर बौद्ध, बौद्धाचार्य तुलसी राम शास्त्री, रामदेव राव, सुल्तानपुर, हरिनाथ बौद्ध,राम प्रताप बौद्धाचार्य, राम फल फौजी,किशन सिंह गौतम सुरेन्द्र कुमार, डॉ सुनील दत्त, संजय कुमार राव, रामचंद्र सरस, राजेश अकेला,श्याम लाल, चन्द्र जीत यादव, राजकुमार साहू, श्री राम मौर्य, शमशेर बौद्ध, प्रमोद कुमार एडवोकेट,कुल रोशन एडवोकेट, बहुजन समाज पार्टी के पूर्व महासचिव कमलेश कुमार,आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी, ग्राम पंचायत अधिकारी दिलीप कुमार, त्रिभुवन दत्त,ललित कुमार, भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष इश्तियाक अहमद, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार मौर्य, सुनील कुमार, बृजेश कुमार,रामू,शिव प्राण, रामशंकर,रामू कोरी, बौद्धाचार्य राम टहल, सुरेश कुमार, जिया लाल बौद्ध, हरी लाल, फूलचंद मास्टर,फूल चंद बौद्ध, राजीव कुमार, वीरेंद्र, सागर बंधु,राम विश्वास , यमुना, हरीराम, रामबली , बसपा के विधानसभा प्रभारी राम अभिलाष बौद्ध, बौद्धाचार्य राम समुझ,पूर्व विधानसभा संयोजक रामचंद्र, कांग्रेस के जिला सचिव दीपक आर्य,किसुन पाल,डा नन्हे लाल,दीपा बौद्ध आदि मौजूद ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी।