One Piece Season 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे शानदार फैंटेसी एडवेंचर वाली वेब सीरीज वन पीस के तीसरे सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो वन पीस 3 की अनाउंसमेंट के साथ अब खत्म हो गया है। मेकर्स की तरफ से इसका धमाकेदार टीजर भी रिलीज किया गया है।
रोमांच से भरपूर फैंटेसी सिनेमा अगर किसी थ्रिलर में देखने को मिलता है तो वह हॉलीवुड की लोकप्रिय वेब सीरीज वन पीस है। अब तक अपने दो सीजन से फैंस का दिल जीतने वाली इस सीरीज के तीसरे सीजन पर हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था, जो अब वन पीस 3 (One Piece Season 3) के एलान के बाद खत्म हो गया है।
हाल ही में वन पीस के मेकर्स की तरफ से इसके सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा की गई है और लेटेस्ट टीजर को भी रिलीज किया गया है। आइए इसके बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
सामने आया वन पीस 3 का टीजर
2023 में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वन पीस वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया था। जिसे पूरी दुनिया में ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से सराहा गया। काल्पनिक कहानी और धांसू एडवेंचर देखकर हर कोई इंप्रेस हुआ है। यही वो वजह थी, जो अब मेकर्स इस सीरीज को फ्रेंचाइजी की रूप दे चुके हैं। 2024 में वन पीस का दूसरा सीजन आया था, जो पहले से ज्यादा हिट रहा और अब इसके तीसरे सीजन पर भी मुहर लग गई है।
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वन पीस सीजन 3 का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज किया गया है। जिसमें चार दोस्त एक रहस्यमी आइलैंड पर फंसते हुए नजर आते हैं, इस बार इनके लिए चुनौती पहले से ज्यादा बड़ा है और एडवेंचर उससे भी गुना अधिक। मालूम हो कि ये वन पीस सीरीज एइचिरो ओडा द्वारा इसी नाम की मंगा श्रृंखला का लाइव-एक्शन अडेप्शन है।
गौर किया जाए वन पीस सीजन 3 की स्टार कास्ट की तरफ तो इस बार भी आपको लीड रोल में इनाकी गोडोय, एमली रूड, मैकेन्यू, टेज स्काईलर और लारा अवोवा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इसके अलावा इस बार तीसरे सीजन कुछ नए चेहरों की भी एंट्री देखने को मिल सकती है।
कब रिलीज होगा वन पीस का तीसरा सीजन 3
वन पीस 3 के 1 मिनट 31 सेकेंड के इस शानदार टीजर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वे इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। गौर करें इसकी रिलीज डेट की तरफ तो फिलहाल वह तय नहीं हुई है, लेकिन इतना कन्फर्म हो गया है कि अगले साल 2026 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वन पीस 3 को ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।