Monday, August 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर मनाया गया किसान उत्सव,...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त पर मनाया गया किसान उत्सव, सोलर फेंसिंग और बीमा योजनाओं की दी जानकारी

हमीरपुर (उ.प्र.) — प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेजे जाने के अवसर पर शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र, कुरारा में किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से किए गए सजीव संबोधन का प्रसारण टीवी स्क्रीन के माध्यम से किसानों को दिखाया गया।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति रही। किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत पात्र कृषक परिवारों को 2,000 रुपये की तीन समान किश्तों में सालाना कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे किसानों को खेती में मदद मिलती है।

इस अवसर पर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि ओलावृष्टि, भूस्खलन और बिजली गिरने जैसी स्थानिक आपदाओं से फसलों को हुई क्षति की भरपाई योजना के तहत व्यक्तिगत आधार पर की जाएगी। गैर ऋणी कृषकों के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि 14 अगस्त तथा ऋणी कृषकों के लिए 30 अगस्त निर्धारित की गई है।

इसके अलावा बुंदेलखंड एकीकृत कृषि विकास योजना के अंतर्गत समूह बनाकर 10 हेक्टेयर भूमि में सोलर फेंसिंग कराने पर 80 प्रतिशत अनुदान की सुविधा दी जा रही है। किसानों से अनुरोध किया गया कि वे जंगली और आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग अवश्य कराएं।

कार्यक्रम में किसानों को मिलेट्स की खेती के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि रागी, सांवा, कोदो और काकुन जैसी मोटे अनाज की फसलें न केवल पौष्टिक हैं, बल्कि किसानों की आय में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं।

जनपद के सभी विकास खंडों में किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, मुस्करा, राठ, गोहाण्ड और सरीला सहित प्रत्येक ब्लॉक में स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय कर्मचारियों ने ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular