पुलिस ने दर्ज की सऊदी में रहने वाले पति समेत ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा
नगर की रहने वाली परवीन बानो ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। कोतवाली नगर के गभड़िया नस्सरगंज निवासी परवीन की शादी 3 मार्च 2013 को अयोध्या के रहने वाले अब्दुल कादिर से हुई थी। शादी के समय से ही अब्दुल सऊदी अरब में रहता था।
परवीन का आरोप है कि उसकी सास बदरुल निशा, ननद शहनाज और शमीम, जेठ मोहम्मद अयूब और मोहम्मद अनीस उससे दहेज की मांग करते थे। ससुराल वाले 10 लाख रुपये और एक चार पहिया गाड़ी की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे मारते-पीटते और गालियां देते थे।
दंपति के तीन बच्चे हैं । मोहम्मद हमजा (11 वर्ष), इकरा (5 वर्ष) और जुनैद (3 वर्ष)। तीनों बच्चों का जन्म सिजेरियन से परवीन के मायके में हुआ, लेकिन ससुराल वालों ने कोई खर्च नहीं उठाया। घर बनवाने के लिए भी परवीन के मायके वालों ने ईंट, सीमेंट, मोरंग और 10 लाख रुपये दिए।
परवीन का कहना है कि उसके सभी जेवरात भी ससुराल वालों ने सुरक्षित रखने के नाम पर ले लिए, जो अब तक वापस नहीं किए गए हैं। पति दो बेटियों के जन्म से नाराज था और तरह-तरह के आरोप लगाता था। फोन पर बात भी नहीं करता था और बच्चों को गालियां देता था। अंत में ससुराल वालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
महिला ने बताया कि पहले उसने कोतवाली नगर थाने और प्रशासन के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी।
मई 2024 में जब महिला अपनी ससुराल गई, तो उसे घर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके बाद वह किसी तरह अपने मायके पहुंची। महिला का आरोप है कि उसका पति विदेश से फोन करके उसे और उसके मायके वालों को धमकी देता है।
पति का कहना है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने इस मामले में थाना कोतवाली नगर में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कहा कि एक बार सुलह हो चुकी है, अब कुछ नहीं किया जा सकता।
एसएचओ धीरज कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।