Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeItawaइटावा के युवा रेडियो डमरू के फाउंडर सीईओ सौहार्द दीक्षित को दिल्ली...

इटावा के युवा रेडियो डमरू के फाउंडर सीईओ सौहार्द दीक्षित को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यंगप्रेन्योर समिट में सम्मानित किया

इटावा/दिल्ली। इटावा के प्रतिष्ठित युवा उद्यमी और Radio Damroo के संस्थापक एवं सीईओ,सौहार्द दीक्षित को दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा ‘यंगप्रेन्योर समिट’ के आयोजन के दौरान सम्मानित किया गया।यह समारोह भारत मंडपम,नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।सौहार्द दीक्षित जिन्होंने इटावा में पहला रेडियो चैनल Radio Damroo स्थापित किया है,को इस सम्मान से नवाजा जाना न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की प्रशंसा है,बल्कि पूरे इटावा जिले के लिए गर्व का क्षण भी है।

उनके इस योगदान से युवाओं को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को नई उड़ान मिलेगी।सम्मान प्राप्त करते हुए सौहार्द दीक्षित ने कहा,यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरे इटावा के लिए है।हमारा उद्देश्य बदलाव लाना है और इस दिशा में यह उपलब्धि हमें और अधिक प्रेरित करती है।यंगप्रेन्योर समिट का उद्देश्य युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना है।इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में नवाचार और व्यवसायिक सोच को बढ़ावा देते हैं।इटावा के लिए यह गर्व की बात है कि एक युवा उद्यमी ने राष्ट्रीय मंच पर इस तरह की सफलता हासिल की है,जिससे क्षेत्र का नाम देश के सामने उज्जवल हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular