वृद्ध महिला को बचाने गए दो ग्रामीणों को भी किया लहूलुहान
महोबा। थाना खरेला के बसौठ गांव में शिवपूजन कार्यक्रम में निमंत्रण में न बुलाने से आक्रोशित युवक ने कूड़ा फेकने जा रही वृद्ध महिला की लाठी डण्डों से पीट पीटकर हत्या कर दी। महिला को बचाने आए दो युवकों पर भी हमलावर द्वारा हमला किए जाने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक बसौठ गांव निवासी सावित्री देवी 65 पत्नी गुलराम का विवाह करीब 45 वर्ष पूर्व ग्राम मबिलगांव थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर में हुआ था। करीब 20 साल पहले पति का निधन हो जाने व निःसंतान होने के कारण 15 वर्ष पूर्व ग्राम बिलगांव को छोड़कर ग्राम बसौठ में अपना निजी मकान खरीदकर अपने भाई मूलचन्द्र तिवारी के पुत्र अम्बिका तिवारी उर्फ रज्जू महाराज के साथ रही रही थी। मृतक वृद्धा सावित्री देवी ने 16 जुलाई को सावन मास में शिवअर्चन पूजन का कार्यक्रम रखा था जिसमें गांव के रिश्तेदारों काे भोज में आमंत्रित किया था, लेकिन पड़ोसी ललितेश गुप्ता पुत्र रामसेनही गुप्ता को अमंत्रित नहीं किया था जिससे वह नाराज चल रहा था।
गुरूवार को सुबह करीब 5ः30 बजे जब वृद्ध महिला कूड़ा फेंकने जा रही थी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे ललितेश ने महिला को देखते ही लाठी डण्डों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर बचाने के लिए पड़ोसी प्रेम सिंह यादव पुत्र रामेश्वर यादव व राघवेन्द्र कुशवाहा पुत्र जयकरन कुशवाहा पहुंचे तो उनपर भी हमला कर दिया। जिससे दोनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को देखते हुए जब भीड़ जुटना शुरू हुई तो अभियुक्त मौका पाकर भागने लगा और हड़बड़हाट में गिर पड़ा जिससे वह भी घायल हो गया। मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोचते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। घायल महिला को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे अम्बिका तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच प्रारम्भ कर दी है।