इटावा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शहर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्क रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने बताया गया कि इटावा पुलिस द्वारा साम्प्रदायिक माहौल बिगाडने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी, कोई भी व्यक्ति बिना पुष्टि किये अफवाहों/भ्रामक एवं असत्य खबरों को सोशल मीडिया पर प्रसारित/अग्रसारित न करें।इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।