कहते हैं प्यार करने की कोई सीमा नहीं होती है और प्यार किसको कहां किस हद तक ले जाता कुछ ऐसा ही हुआ इन दोनों के साथ
कोतवाली परिसर में प्रेमी युगल ने लिये फेरे
मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली परिसर में आज दो प्रेमियों के मिलन का गवाह बना जब नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा निवासी प्रेमी जोडे का विवाह परिसर में सम्पन्न कराया गया। विवाह के समय दोनों के परिजन भी मौजूद रहे। नगर के मोहल्ला पूर्वी लखपेडा निवासी संजय कुमार का मोहल्ले की ही पिंकी के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों आपस में शादी करना चाहते थे। पिंकी के परिजन विवाह के लिए राजी थे वही संजय के परिजनों ने ंदहेज की मांग को लेकर अडंगा लगा दिया। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पिंकी नें पुलिस को प्रार्थनापत्र दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सुलह की कोशिशे होने लगी। वार्ड सभासद राम सिंह नें भी दोनों के परिजनों को समझाया। पुलिस व सभासद का प्रयास रंग लाया और दोनों के परिजन कोतवाली परिसर में दहेज रहित विवाह सम्पन्न कराने को तैयार हो गये। दोनों का विवाह आज गायत्री परिवार के मेवालाल राठौर द्वारा सम्पन्न करा दिया गया। नगर के तमाम गणमान्य लोग व पुलिस कर्मियों सहित दोनों के परिजन भी विवाह के साक्षी बने और दोनों प्रेमी युगल हमेशा के लिए एक हो गये। इस अवसर पर प्राकृतिक आपदा पीडित समिति के गोविन्द गुप्ता, मनमोहन शुक्ला, अरूण राठौर, सुधाकर भदौरिया, राजीव भारती, प्रभारी निरीक्षक जीएस पाण्डेय, प्रभुनाथ यादव, संजीत सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी भभूती प्रसाद, कां0 उर्मिला राजपूत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।