Thursday, October 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeनौकरी नहीं देना तो प्रशिक्षण क्यों करा रही सरकार

नौकरी नहीं देना तो प्रशिक्षण क्यों करा रही सरकार

प्रयागराज में डी एल एड प्रशिक्षितों का महा धरना ,सात वर्षों से नहीं हुई भर्ती, बेरोज़गारी से जूझ रहे प्रशिक्षित अभ्यर्थी, फूटा आक्रोश,आयोग और सरकार मौन

नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर डीएलएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को छठे दिन भी जारी रहा। यह धरना उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग कार्यालय के सामने लगातार चल रहा है। अभ्यर्थियों ने हाथों में रोटियां लेकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया और कहा कि वे दो जून की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।खबर लिखे जाने तक आयोग की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला।

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि लंबे समय से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया के लिए विज्ञापन जारी किया जाए, ताकि वे रोजगार पा सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें।

धरने पर बैठे एक अभ्यर्थी ने कहा, हमने डीएलएड की पढ़ाई इसलिए की थी कि हमें प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा। लेकिन सरकार और आयोग की चुप्पी ने हमारे सपनों को अधर में लटका दिया है।धरने में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले सात वर्षों से कोई भी नई शिक्षक भर्ती नहीं निकाली गई, जबकि राज्य में हर साल डीएलएड प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उनका तर्क है कि हर वर्ष लगभग 2.35 लाख प्रशिक्षु डीएलएड कर रहे हैं, लेकिन प्रशिक्षण के बाद रोजगार का कोई विकल्प नहीं होता। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष 10 से 12 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त भी हो जाते हैं, जिससे पद खाली होने के बावजूद भर्ती नहीं हो रही है।

रायबरेली से आए अभ्यर्थी रजत सिंह ने सरकार की नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा, सरकार हर साल डीएलएड करवा रही है लेकिन भर्ती देने के नाम पर चुप्पी साधे हुए है। अगर नौकरी नहीं देनी तो प्रशिक्षण क्यों करवा रही है? यह बेरोजगारी को बढ़ावा देने की साजिश है।अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार शीघ्र शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं करती है तो यह आंदोलन और अधिक उग्र रूप लेगा।

प्रशिक्षितों की मांग है कि प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को देखते हुए बड़ी संख्या में भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।सरकार की चुप्पी और बेरोजगारों की पीड़ा के बीच यह आंदोलन प्रदेशभर में एक बड़ा जनांदोलन बनता जा रहा है।धरने में रजत सिंह, अभिषेक तिवारी, विशु यादव, जितेन्द्र सिंह,पवन पांडे,शिवम् मिश्रा,कपेंद्र,विनीत, पुष्पेंद्र, दीपेंद्र, मोहित आदि बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular