निर्विघ्न यात्रा के लिए यातायात नियम का पालन करें:प्रभारी यातायात
सुल्तानपुर।नगरीय क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रभारी यातायात नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के आदेश के अनुपालन व अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के दिशानिर्देश में सुलभ व सुरक्षित यात्रा के लिए एक ऐसा अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें वाहन चालक को शहर में जगह-जगह बोर्ड लगातार जागरूक किया जा रहा है,साथ ही ई-रिक्शे की बेतरतीबी को संयमित करने का खाका बनाकर उनको कलर देकर रूट निर्धारित किया जा रहा है,प्रभारी यातायात नरेंद्र बहादुर सिंह ने नगर की अव्यवस्थित यातायात को व्यवस्थित करने का जिम्मा लिया है,जिसे एक चैलेंज के रूप में देखा जा रहा है,प्रभारी यातायात ने बताया की ई-रिक्शे की रूट को कलर के हिसाब से बांटा गया है,पीले कलर की पट्टिका में रंगे हुए ई-रिक्शे करौंदिया से कुड़वार नाका से होते हुए बस स्टाप आएगें जिनकी शुरुआत 1001 नंबर से होगी,इसी तरह लाल पट्टिका के ई-रिक्शे अमहट से बस स्टाप आएगें इनके नंबर की शुरुआत 2001 से होगी,पयागीपुर से बस स्टाप का आने वाला ई-रिक्शे का कलर नीला होगा,इनकी शुरुआत 3001 से होगी,इसी तरह टेढुई से बस स्टाप आने के लिए यात्री हरी पट्टिका के ई-रिक्शे से आएगें इसके नंबर की शुरूआत 4001 से होगी,यातायात प्रभारी नरेंद्र बहादूर सिंह ने बताया की यातायात टीम नगर की सुचारू यातायात व्यव्स्था पर काम कर रही है,यातायात पुलिस अपील करती है की ट्रैफिक पुलिस का व्यवसथा बनाने में सहयोग करें,नियम का पालन करें तथाजब भी यात्रा पर निकले हेल्मेट,लांइसेंस,वाहन के समस्त दस्तावेज साथ में रखे,जिससे आपकी यात्रा में विघ्न ना उत्पन्न हो,अव्यवस्था फैलाने वालो पर मोटर व्ह्किल ऐक्ट के अंतर्गत कार्यवाही होगी।