प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए),प्रयागराज के जिला कार्यकारिणी समिति की एक आकस्मिक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार राय की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक स्थानीय डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय मेजारोड में संपन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन के पदाधिकारियों / सदस्यों ने खेल के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर अपने-अपने विचार सभा के समक्ष प्रस्तुत किये।
क्त अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महोदय ने प्रयागराज जिले में आए दिन नए-नए फर्जी जिला इकाइयों के गठन को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस समय प्रयागराज जिले में कुछ ऐसे संगठन बन गए हैं,जो कि मात्र कागजों तक ही सीमित है अर्थात पृथक रूप से मौके पर उनका कोई अस्तित्व नहीं है,फिर भी खेल व खिलाड़ियों को भ्रमित करने तथा उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में अवरोध बनकर खड़े हैं। जिस कारण से जनपद में खेल व खिलाड़ियों का भारी नुकसान हो रहा है। बैठक में उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि क्यों न ऐसे जाल साज संगठनों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए।
जिसके लिए शीघ्र ही जनरल वाडी की मीटिंग बुलाये जाने की पेशकश की गयी है। बैठक में मुख्य रूप से जॉर्डन एच.नाथ (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी), के.पी.सिंह (उपाध्यक्ष), आर.पी.शुक्ला (महासचिव), सी.पी.मिश्रा (संयुक्त सचिव), प्रमोद राय (संगठन सचिव ), के.बी.एल.श्रीवास्तव (कोषाध्यक्ष), अल्ताफ अली (नेशनल रेफरी), प्रभाकर चौबे, बी.एल.यादव, मुकेश शुक्ला आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।