सुमेरपुर हमीरपुर । कस्बा सुमेरपुर के चांद थोक निवासी संजय त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव सुरौली बुजुर्ग डांडा के दबंग मछली ठेकेदार कालीचरण निषाद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने ठेकेदार पर खेत के पास दो गांठा चकरोड पर अवैध कब्जा करने, 50 वर्ष पुराना इमली का पेड़ उखाड़ने और बंधी तोड़कर खेती करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।संजय त्रिपाठी ने बताया कि कालीचरण निषाद पुत्र महदी निषाद वर्षों से उनके खेत (गाटा संख्या 3873) के पास दो गांठा चकरोड को जबरन जोतकर कब्जा कर रहा है।
इस वर्ष भी चकरोड पर खेती कर ली गई। इसके अलावा, ठेकेदार ने ट्रैक्टर और जेसीबी से उनके खेत में 50 वर्ष पुराना इमली का पेड़ गिरा दिया। पिछले वर्ष भी कालीचरण ने खेत की पूर्व दिशा की बंधी तोड़कर निजी वाहनों के लिए रास्ता बना लिया था।पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव में ढाई दशक से एक ही व्यक्ति ग्राम प्रधान है, जिसके संरक्षण में दबंगों, वाहन स्वामियों और व्यापारियों को अवैध रूप से भूमि पट्टे दिए गए हैं।
उन्होंने मांग की कि कालीचरण के भूमि पट्टे की जांच हो, चकरोड को खेत से पृथक किया जाए और अवैध पट्टों की निष्पक्ष जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराई जाए। संजय त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।