बांसी सिद्धार्थनगर। राजस्व विभाग के लगातार बढ़ते हुए मामलों के प्रति राजस्व विभाग गम्भीर हो गया है। तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम नरही बुजुर्ग में 25 वर्षों से जारी डीह के आबादी के जमीन को बांसी तहसील के नायब तहसीलदार चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव ने गांव में जाकर आपसी बैठक कर मामले का समाधान किया। उपरोक्त डीह के जमीन के लिए कई बार तहसील दिवस व थाना समाधान दिवस में शिकायत हो चुका था, जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा मामले के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
डीह के जमीन के सम्बन्ध मे ग्राम नरही तप्पा कुदारन के प्रथम पक्ष नीरज दूबे उर्फ गुड्डू पुत्र राम उजागिर व द्वितीय पक्ष-रमेश दूबे पुत्र सर्वजीत दूबे के मध्य डीह आबादी भूमि से सम्बन्धित विवाद था। नायब तहसीलदार द्वारा शनिवार 10 मई द्वारा को दोनों पक्षों को समझाने के पश्चात दोनों पक्ष ग्रामवासियों के मध्य समझौते में तैयार हो गये कि पैमाइश में जो भी जमीन मिला है, उसी में सन्तुष्ट रहेंगे।अब आगे कोई भी विवाद उत्पन्न नहीं करेंगे।
ग्रामवासियों के खिलाफ जिसमे सच्चिदानन्द, ओमप्रकाश दूबे, राकेश दूबे पंकज आदि खिलाफ गलत शिकायत दर्ज नहीं करेंगे। पैमाइश के समय तहसील टीम के अलावा पुलिस टीम के एसआई विजय प्रकाश दीक्षित के विशेष सहयोग और ग्रामवासी शामिल रहें। इस विषय में नायब तहसीलदार ने कहा कि दोनों पक्षों को समझाया गया जिसपर वो सहमत हो गये।