‘हमारे पास भारत का कोई पायलट नहीं…’, पाकिस्तान ने किया कबूल, कहा- सब सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा

0
38

पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर लागू हो गया है। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं कि पाक सेना ने भारत के एक पायलट को पकड़ लिया है। बीते दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल एके भारती ने साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। वहीं अब पाकिस्तानी सेना ने भी इस पर चुप्पी तोड़ दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इनमें एक दावा यह है कि भारत का एक पायलट पाकिस्तान के कब्जे में है। हालांकि अब पाक सेना ने इससे साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि पाकिस्तान के पास भारत का कोई पायलट नहीं है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया प्रोपेगेंडा है।

सीजफायर के बाद बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पाक फौज की मीडिया विंग के ISPR के डायरेक्टर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है।

जनरल चौधरी का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब जनरल चौधरी से पूछा गया कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान के पास है और अगर हां तो क्या हम उसे भारत को वापस लौटाएंगे? इसके जवाब में जनरल चौधरी ने कहा कि उनका कोई भी पायलट हमारे पास नहीं है।

जनरल चौधरी के अनुसार,

“मैं आप सभी को यह साफ कर देना चाहता हूं कि कोई भी पायलट हमारी कस्टडी में नहीं है। यह सब महज सोशल मीडिया की अफवाह है। यह सबकुछ फेक न्यूज और झूठे प्रोपेगेंडा क हिस्सा है, जो पिछले कई दिनों से अलग-अलग लोगों द्वारा फैलाया जा रहा है।

भारतीय सेना ने भी किया था साफ

बता दें कि बीती शाम भारतीय सेना ने भी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान साफ किया था कि भारत के सभी पायलट सुरक्षित हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा था कि, “हमने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे हासिल कर लिया है और हमारे सभी पायलट सुरक्षित घर वापस लौट आए हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here