IPL 2025: Sunrisers Hyderabad की साख बचा पाएगा रणजी ट्रॉफी का सुपरस्‍टार? धांसू रिकॉर्ड वाले गेंदबाज की लग गई लॉटरी

0
17

हैदराबाद की टीम ने इंजर्ड अनकैप्ड प्लेयर स्मरण रविचंद्रन के रिप्लेसमेंट का एलान किया। रविचंद्रन जिन्हें तीन हफ्ते पहले एडम जम्पा का रिप्लेसमेंट बनाया गया था वह खुद अब इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 22 साल के कर्नाटक बैटर स्मरण का रिप्लेसमेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सुपर स्टार स्पिनर हर्ष दुबे को बनाया गया।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अब तक का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। काव्या मारन की मालिकाना हक वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से मैच जीते हैं और वो अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। अब आईपीएल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

हैदराबाद की टीम ने इंजर्ड अनकैप्ड प्लेयर स्मरण रविचंद्रन के रिप्लेसमेंट का एलान किया। रविचंद्रन, जिन्हें तीन हफ्ते पहले एडम जम्पा का रिप्लेसमेंट बनाया गया था, वह खुद अब इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 22 साल के कर्नाटक बैटर स्मरण का रिप्लेसमेंट रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सुपर स्टार स्पिनर हर्ष दुबे को बनाया गया।

Harsh Dubey को SRH ने 30 लाख रुपये में खरीदा

दरअसल, स्टार ऑलराउंडर हर्ष दुबे सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए हैं। उन्हें स्मरण रविचंद्रन का रिप्लेसमेंट बनाया गया हैं। स्मरण रविचंद्रन को इंजर्ड एडम जाम्पा की जगह टीम में एंट्री मिली थी, लेकिन वह भी इंजर्ड हो गए। हर्ष घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हं। उन्होंने 16 टी20, 20 लिस्ट-ए और 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 127 विकेट के अलावा 941 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा हैं।

रणजी ट्रॉफी में हर्ष ने रचा था इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए हर्ष दुबे ने इतिहास रचा था। वह रणजी ट्रॉफी के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने कुल 69 विकेट लेकर कीर्तिमान रचा और उनके इस धांसू प्रदर्शन के चलते विदर्भ ने खिताब भी अपने नाम किया।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के अभी 4 मैच बाकी हैं। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस कफी कम हैं। एक भी मैच अगर हैदराबाद हार गई तो वह आधिकारिक तौर से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी 5 मई यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here