सिद्धौर बाराबंकी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर की गई 27 हिंदुओं की हत्या के विरोध में सिद्धौर क्षेत्रीय पत्रकार ने बुधवार को सीएचसी कोठी से पैदल मार्च कर पुतले को लात घूसों व डंडों से पीटते हुए जैदपुर मोड़ पर लाकर आंतकवाद व पकिस्तान का पुतला फूंक दिया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। धर्म के नाम पर हुई हत्याओं का विरोध करते हुए आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया गया।जिसमे से बड़ी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार पुतला दहन में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश होगा।
इसके जरिए से संगठन पहलगाम में हुई घटना के प्रति अपना विरोध दर्ज कराएगा। इस मौके पर शेर बहादुर शेरा, धीरेंद्र सिंह पटेल, नीरज शुक्ला, रणविजय सिंह, सुधीर शर्मा, साहेब शरन, राजू रावत, मेवालाल, संजय तिवारी, राम अकबाल वर्मा, विजय शंकर मिश्र, सोनू दीक्षित, दिवाकर, सियाराम, विकास द्विवेदी, आरएन द्विवेदी, रामकुमार वर्मा, सतीश रावत, गोविंद, राम करन, मोहम्मद रजी ज़ैदी, डॉक्टर गुरु प्रसाद, जयप्रकाश, आशीष , विजय गौतम, अंकुर त्रिपाठी, प्रधान संजय दादा, किसान नेता दुर्गा सिंह ,राम सुमिरन,ऐसे में करीब चार दर्जन पत्रकार सहित कोठी थाने की पुलिस मुस्तैद रहीं ।